हरियाणा।हरियाणा में झज्जर जिले के युवक ने आईपीएल सट्टे में लाखों रूपये हारने के चलते ज़हर खा लिया। हालत खराब होने पर आस पास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया । युवक की पहचान झज्जर के गांव डिघल निवासी अनिल के रूप में हुई है। सांपला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अनिल की पत्नी सविता ने बताया कि कुछ लोगों ने पैसे कमाने का लालच देकर अनिल को आईपीएल में खेलने के लिए कहा।लेकिन उसका पति 18 लाख रुपए हार गया। इसके बाद सट्टेबाज लगातार रुपए देने का दबाव बनाने लगे।इसको लेकर अनिल मानसिक रूप से परेशान था।इसलिए उसने परेशान होकर रोहतक के सांपला रेलवे स्टेशन के पास ज़हर खा लिया।
यहीं नहीं सट्टेबाजों ने 6 लाख रुपए के चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवाए थे। वहीं सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के कार्रवाई आरंभ कर दी है।