Haryana Weather Update :हरियाणा में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर 23 शहरों में मौसम विभाग ने 4 घंटे के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है की इन शहरों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है ।
मौसम विबाहग की गाइडलाइन्स के अनुसार जिन शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है उनमें रोहतक, हांसी, नारनौंद, करनाल, इंद्री, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा शामिल हैं।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव दिखाई देंगे। इस दौरान प्रदेश में तपिश बढ़ेगी, दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है। महीने के अंत में लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है।