• Wed. Mar 29th, 2023

Murder in Haryana: झज्जर में युवक की गोली मारकर हत्या, दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे आरोपी

अलख हरियाणा न्यूज,झज्जर || शनिवार को ग्वालीशन व छुछकवास गांव के बीच कार में सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा लोग दो गाड़ियों में आये थे , जो वारदात के बाद झज्जर की तरफ भाग गये . घायल युवक को पीजी आई रोहतक ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई . मृतक की पहचान चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास निवासी सुमित के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई . पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है .

Murder in Haryana, Jhajjar news, Charkhi dadri news, Haryana news

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *