कैथल जिले के तारांवाली गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान और घटना का विवरण
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय विक्रम और 20 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। दोनों भाई अपनी बहन के ससुराल, खरका गांव जा रहे थे। जब उनकी बुलेट तारांवाली गांव के पास पहुंची, तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने विक्रम के जीजा प्रेम सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों का पारिवारिक जीवन
विक्रम और विकास पढ़ाई के साथ-साथ खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। विक्रम की शादी हो चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है।
पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।