हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवार किरण चौधरी आज यानि मंगलवार को बिना चुनाव लड़े राज्यसभा सांसद बन गयी हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार न उतारने से निर्विरोध चयन से चौधरी को सांसद चुन लिया गया है। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने राज्यसभा सीट से निर्विरोध सांसद का प्रमाण पत्र दिया।
बता दें कि बीजेपी ने 20 अगस्त को किरण चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया था। 21 अगस्त को उन्होंने CM नायब सैनी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया।लेकिन कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों की ओर से कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया जिसके चलते आज वो निर्विरोध राजयसभा सांसद बन गयी हैं। आज रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट देकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी।