हरियाणा। हरियाणा के बहादुरगढ़ में लिव-इन में रह रहे युवक -युवती ने 7वीं मंजिल से गिरकर सुसाइड कर लिया। मृतकों की पहचान गर्वित (25) और नंदिनी (22) के रूप में हुई है। दोनों फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो बनाते थे।जानकारी के अनुसार दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। सूचना मिलने पर सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ शहर की रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी के 701 नंबर फ्लैट में गर्वित और नंदिनी रहते थे। दोनों कुछ समय पहले ही बहादुरगढ़ आये थे और लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे। हाल ही में मृतक देहरादून उत्तराखंड से अपनी टीम के साथ फेसबुक पर शॉर्ट फिल्म बनाकर लौटे थे। जिसके बाद टीम रुहिल रेजीडेंसी में रुकी हुई थी।उन्होंने बताया की दोनों सुबह करीब 6 बजे बातचीत कर रहे थे कुछ समय बाद दोनों के शव नीचे जमीन पर पाए गए।
जिसके बाद साथ रहने वाले युवक-युवतियों ने दोनों को संभाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नंदिनी और गर्वित के साथ रहने वाले युवक-युवतियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। पुलिस इसके बाद परिजनों के बयान लेकर अपनी आगामी कार्रवाई करेगी।