Haryana: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जेजेपी पहले नवरात्र पर प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी तथा सभी उम्मीदवार मजबूत और शिक्षित होंगे।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को लोहारू हलके का दौरा करते हुए अनाज मंडियों का निरीक्षण किया और सरसों खरीद को लेकर किसानों और आढ़तियों से बातचीत की।उन्होंने गठबंधन टूटने पर कहा कि राजनीति फिक्सिंग से नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद नई सरकार में शामिल होने का औचित्य नहीं बचा था। इस मौके पर विजय सिंह गोठड़ा सहित अनेक जेजेपी कार्यकर्ता उनके साथ थे।