चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र का आज आगाज हो गया है। सदन की कार्यवाही राष्ट्र गान से शुरू हुई जिसके बाद सत्र शुरू होते ही सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए आतंकवादी हमलों की भी निंदा की। इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक चन्द्रमा के साउथ पाल पर लैंडिंग करने को लेकर बधाई देते हुए इसका श्रेय पीएम नरेंदर मोदी को दिया। जिसके बाद पुरे सदन का माहौल गरमा गया और विज और पूर्व सीएम के बीच बहस हो गयी। उन्होंने कहा कि हमारे लिये गर्व की बात है कि हरियाणा के निवासी भी चंद्रयान 3 के वैज्ञानिकों की टीम में रहें। मानसून सत्र की यह कार्यवाही 25 से 29 अगस्त तक चलेगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन की शुरुआत करते हुए सिक्किम के पूर्व राज्यपाल रणधीर सिंह, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल और अंबाला से लोकसभा के दिवंगत सांसद रतनलाल कटारिया को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। साथ ही हरियाणा के पूर्व मंत्री जयनारायण खुडिया को भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर भी सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी साथ उन्होंने कहा कि हमारे लिये गर्व की बात है कि हरियाणा के निवासी भी चंद्रयान 3 के वैज्ञानिकों की टीम में रहें।इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर पीएम मोदी को श्रेय दिया जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भड़क उठे और कहा कि चंद्रयान-3 की कामयाबी न ही तो एक दिन मिली है और न ही इसमें एक प्रधानमंत्री का योगदान रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा की अभी तक इसमें सभी प्रधानमंत्रियों का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन में हरियाणा का अहम योगदान है।
इस बात को लेकर गृह मंत्री अनिल विज हुड्डा पर भड़के उठे और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। तब विज ने कहा कि आप मोदी जी का नाम लो। चंद्रयान-3 की सफलता तब मिली जब मोदी जी पीएम है। सदनमें हंगामा होने पर गृह मंत्री अनिल विज सदन को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने वॉकआउट कर दिया सदन से। अनिल विज के वॉकआउट स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शायद अनिल विज को यह लगा कि मैं उनको सदन से बाहर जाने के लिए कहा था लेकिन ऐसा नहीं है, मैंने उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था। ऐसे में वो सदन मेंवापिस आ जाये।
विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा। रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। बुलवाना से चमेलीवन सड़क पर आरओबी पर जगह उपलब्ध नहीं है, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है। दिल्ली-मथूरा रोड से मरोली गांव जाने वाली सड़क पर जल्द ही आरओबी बनेगा, इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है।
बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से पूछा कि वर्ष 2018 से पहले सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन धारकों को बिजली के कनेक्शन जारी न करने के कारण क्या है? क्या वर्ष 2019 से 2021 के दौरान आवेदक किसानों को टयूबवेल कनेक्शन के आवंटन में 10 बी. एच. पी. मोटर क्षमता / 7.5 किलोवाट के सोलर कनेक्शन देने की लगी शर्त को हटाकर ऐच्छिक या वैकल्पिक प्रणाली को जोड़कर कोई योजना बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है.नैना चौटाला ने कहा कि हमारा इलाका डार्क जोन में है। भूजल स्तर 400 फीट तक पहुंच चुका है. हमारे इलाके में सोलर ट्यूबवेल से काम नहीं चलेगा. इस लिए हमारे इलाके में बिजली कनेक्शन दिए जाएं।
इस दौरान सदन में परिवार पहचान पत्र का मुद्दा भी सदन में कांग्रेस ने उठाया7 पीपीपी से जुड़ी समस्या कांग्रेस ने उठाई।सीएम ने पीपीपी पर जवाब देते हुए कहा कि इसी सेशन में सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे। पीपीपी के रूल्स ले डाउन कर दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि गाड़ियों- कोठियों वालों के राशन कार्ड काटे गए हैं, जो भी समस्याएं हैं उनको ठीक करेंगे। हमने 12:50 लाख नए राशन कार्ड बनाए हैं।
25 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बिल सरकार लेकर आ रही है। इसमें एक बिल बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के लिए सरकार लेकर आएगी। इस बिल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वह आवासीय और व्यवसायिक भवनों की रजिस्ट्री कर सकेंगे। सही अर्थों में लोग दुकान पर और मंजिल बनाकर उसे बचे सकेंगे। यही नियम आवासीय भवनों में भी लागू होगा।बिल पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे। इसमें फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के रेट तय होंगे।