Air India Express की तरफ से हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी बीते 12 घंटे में 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। बताया जा रहा है की फ्लाइट कैंसिल होने का कारण एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर हैं जिन्होंने आखिरी मौके पर Sick Leave ले ली। इस मामले की जांच सिविल एवियेशन अथॉरिटी कर रही है।
इसी के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अचानक हुई परेशानी के चलते यात्रियों से माफी मांगी और रिफंड देने का ऐलान किया। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कंपनी के क्रू मेंबर्स से बात चल रही है। अगर कोई विवाद हुआ तो उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। परेशानी के लिए खेद है, पैसेंजर्स को उनका रिफंड जल्दी ही दे दिया जाएगा। जल्दी ही फ्लाइट्स एक्टिव मोड में जाएंगी। ऐसे में जो पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट्स री-शेड्यूल कराना चाहते हैं, वे बता सकते हैं। एक्स्ट्रा फीस लिए बिना फ्लाइट री-शेड्यूल कर दी जाएगी।