NASA, नासा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें धरती रात की रोशनी में जगमगाती हुई दिख रही है. यह तस्वीर करीब 7 साल पुरानी है. इसमें धरती के बाहरी हिस्से में हल्की नीली रोशनी देखी जा सकती है इसमें यूरोप और उत्तरी अफ्रीका में शहरों की लाइट चमकती हुई भी देखी जा सकती है
पोस्ट पर नाश्ता नहीं कैप्शन लिखा है इस इमेज में रात में धरती की लाइट्स दिख रही है इसे एक कम अपोजिट टेक्निक से लिया गया है जो प्रत्येक महीने बेस्ट क्लाउड फ्री रातों को चुनती है।
DCGI, दवा की Quality पर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित
नासा के पूर्व साइंटिस्ट नीग्रो मैन ने बताया कि ऐसी तस्वीर और डाटा का इस्तेमाल हम पावर डिलीवरी तूफान भूकंप और टकराव हो जैसे बदलाव के निगरानी के लिए करते हैं हम हॉलीडे पर लाइटिंग और सीजन के अनुसार जगह बदलने जैसे मानवीय गतिविधियों के कारण होने वाले बदलाव को भी इससे देख सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई नाश्ता की इस तस्वीर को सोशल मीडिया में काफी सराहा जा रहा है इस तस्वीर पर 1000000 से अधिक लाइक और हजारों में कमेंट भी आ चुके हैं कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि भारत एक चमकते सितारे जैसा दिख रहा है.