पलवल: हरियाणा के गांव गुदराना में एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर ₹50,000 के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पलवल जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
24 वर्षीय अंजलि की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के गांव किशनपुरा, जट्टारी की रहने वाली 24 वर्षीय अंजलि, जो भगवान सिंह की पत्नी थी, की शादी को ढाई साल हुए थे। उसकी गोद में एक साल का बच्चा था और वह गर्भवती थी।
मायके वालों के अनुसार, बेटे के जन्म पर ससुराल पक्ष ने छूछक मांगा था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मायके ने मना कर दिया। इसके बाद पिछले एक महीने से ₹50,000 की मांग की जा रही थी। मायके वालों ने पैसे देने में असमर्थता जताई, जिससे ससुराल पक्ष अंजलि को प्रताड़ित कर रहा था।
सुबह बिगड़ी तबीयत या हत्या?
आज सुबह मायके वालों को अंजलि की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली, लेकिन जब वे पहुंचे तो वह मृत पड़ी मिली। परिवार ने पति, जेठ और जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस जांच में जुटी, ससुराल पक्ष के लोग झगड़े पर उतारू
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब ससुराल पक्ष से इस बारे में पूछताछ की गई, तो वे झगड़ने लगे। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
Tags:
#Palwal #CrimeNews #PregnantWomanMurder #HaryanaNews #DowryDeath #PalwalPolice #JusticeForAnjali #AlakhHaryana