पंचकुला आसमान फाउंडेशन ने ई वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन करके बच्चों को जागरूक किया। दरअसल आज सेक्टर 26 पंचकुला के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में माननीय ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार के अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त पंचकुला के लिए आसमान फाउंडेशन ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों के तहत विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आसमान फाउंडेशन के पहले क्लाइमैटएक्टिविस्ट रनवीर पुनिया ने बच्चों को ई वेस्ट के बारे में जानकारी दी ।
इस दौरान 17 वर्षीय बहरवीं कक्षा के छात्र रनवीर पुनिया ने बच्चों को ई वेस्ट के दुष्प्रभाव तथा निस्तारण के बारे में जानकारी दी ।क्लाइमेट एक्टिविस्ट रनवीर पुनिया ने बताया कि घरेलू कूड़े के साथ जब ई वेस्ट डंपिंग ग्राउंड में जाता है तो वहाँ लीचिंग प्रक्रिया के कारण उसमे मौजूद धातु के कण धरती में चले जाते हैं । यह धरती में समा कर धरती के पानी को ज़हरीला बनाते है तथा मिट्टी को प्रदूषित करते है । पुनिया ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि उन्हें अपने भविष्य में पर्यावरण को बचाने की मुहिम अपने ही हाथों में लेनी पड़ेगी क्योंकि ये उनके भविष्य का सवाल है । उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में क्लाइमेट एक्टिविस्ट बनने की मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया ।
माननीय मुख्यमन्री मनोहर लाल खट्टर ने क्लाइमेट एक्टिवस्ट रनवीर पुनिया को पूरे हरियाणा में आने वाले समय में डेढ़ लाख क्लाइमेट एक्टिविस्ट बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी हुई है । इस अवसर पर बच्चों के साथ क्लाइमेट एक्टिविस्ट बनने का गूगल लिंक साझा किया गया ।आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पुनिया तथा फाउंडर मुनीश पुंडीर भोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।