चंडीगढ़ | |हरियाणा में PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) गणित के पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होगी। हाईकोर्ट के हालिया आदेश के बाद अब PGT गणित का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट दोबारा कराया जाएगा, और इस बार ओपन कैटेगरी की लिस्ट में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की अपील पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है, जिससे 315 पदों की भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
PGT गणित भर्ती को लेकर याचिकाकर्ता प्रमिला ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। प्रमिला का आरोप था कि स्क्रीनिंग टेस्ट में उससे कम अंक लाने वाले उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी (ओपन कैटेगरी) में सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जबकि उसे बाहर कर दिया गया। सिंगल बेंच ने प्रमिला की याचिका स्वीकार की थी और HPSC के इस निर्णय को गलत ठहराया था।
आयोग ने इस फैसले को चुनौती देते हुए डबल बेंच में अपील की, जिसे हाईकोर्ट की खंडपीठ (जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस कीर्ति सिंह) ने 9 अप्रैल 2025 को खारिज कर दिया।
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
1. ओपन कैटेगरी में सभी वर्गों के उम्मीदवार होंगे शामिल
हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि सबसे पहले सभी उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर ओपन कैटेगरी की मेरिट लिस्ट तैयार की जाए। चाहे उम्मीदवार आरक्षित वर्ग के हों या नहीं, सभी को ओपन कैटेगरी में शामिल किया जाए। यह सूची कुल पदों की संख्या का चार गुना होगी।
2. स्क्रीनिंग टेस्ट के नंबर चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं
खंडपीठ ने कहा कि स्क्रीनिंग टेस्ट सिर्फ एक शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया है, और इसके अंकों को अंतिम चयन में आधार नहीं बनाया जा सकता। इस पर सर्वोच्च न्यायालय के पुराने निर्णयों का भी हवाला दिया गया।
3. प्रमिला को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा
हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता प्रमिला को ओपन कैटेगरी में अधिक अंक होने के कारण मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अधिकार है।
4. स्क्रीनिंग टेस्ट परिणाम दोबारा तैयार होंगे
HPSC को निर्देश दिया गया है कि 2023 के स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम को संशोधित कर नई मेरिट सूची बनाई जाए और उसी के अनुसार सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाए।
5. सिंगल बेंच करेगी आगे की सुनवाई
हाईकोर्ट ने यह मामला अब दोबारा सिंगल बेंच को सौंप दिया है, जहां आगे की सुनवाई होगी और आयोग से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही सभी अंतरिम आदेशों को भी समाप्त कर दिया गया है।
आगे क्या?
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब HPSC जल्द ही PGT गणित के 315 पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी करेगा और प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उम्मीदवारों को अब संशोधित स्क्रीनिंग टेस्ट सूची और नए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का इंतजार है।
PGT Mathematics subject knowledge test will be held again in Haryana, High Court rejected HPSC’s appeal .The way is clear for recruitment on 315 posts, new advertisement will be issued soon