PM Daksh Portal, सरकार ने दिव्यांगों को रोजगार और प्रशिक्षण दिलाने के लिए रोजगार पोर्टल की शुरुआत की है। दिव्यांगों के कौशल विकास पाठ्यक्रमों में पंजीकरण एवं प्रशिक्षण दिलाने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पीएम दक्ष पोर्टल की शुरुआत की।
विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि विभाग का लक्ष्य इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार के और 25,000 अवसर पैदा करना है।सामाजिक न्याय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह पोर्टल शुरू किया।
इस पोर्टल के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसका लक्ष्य दिव्यांगों के लिए कौशल विकास पाठ्यक्रमों में पंजीकरण एवं प्रशिक्षण सुलभ कराना, उनके लिए रोजगार के अवसर ढूढना तथा अंतत: उन्हें मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में शामिल कर देश के कार्यबल के उत्पादक अंग के रूप में विकसित करना है।
Haryana नशामुक्ति केंद्र में युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिवार ने लगाया साजिश का आरोप
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दिव्यांग कौशल विकास कार्ययोजना के तहत 15 से 59 साल तक के लोग पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के पैनल में शामिल विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है ।
उन्होंने कहा कि अबतक इस योजना में 1.32 लाख दिव्यांगों का पंजीकरण सफलतापूर्वक किया गया है। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण के बदलते परिवेश, प्रशिक्षण साझेदारों के समक्ष आयी चुनौतियों और बाजार प्रासंगिक पाठ्यक्रमों की मांग के चलते विभाग ने पीएम दक्ष-डीईपीडब्ल्यूडी पोर्टल शुरू किया है।