PM Modi Bhopal Visit: भारतीय जनता पार्टी जनआशीर्वाद यात्रा के तहत मध्य प्रदेश की सभी 210 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार कर रही है। भाजपा के कैंपेन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी के भोपाल दौरे के लिए एमपी की बीजेपी यूनिट पूरी तरह मुस्तैद है। खुद सीएम शिवराज तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। भोपाल में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी की मौजूदगी से नई ऊर्जा का संचार होगा।
मध्य प्रदेश से निर्वाचित केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पीएम मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प हर भाजपा कार्यकर्ता के दिल में स्थापित होगा, उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है।
#WATCH | Indore: On PM Modi’s visit to Madhya Pradesh, Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia says, “It will be a historic program. PM Modi’s energy…will be instilled in the heart of every party worker…” pic.twitter.com/xmSFvdBN6R
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मीडिया सेंटर का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरा मध्यप्रदेश तैयार है। राजधानी भोपाल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं के लिए यह अद्भुत क्षण होगा, जब प्रधानमंत्री उनके करीब होंगे। इससे पहले गत 14 सितंबर को पीएम मोदी के बीना दौरे पर सीएम शिवराज ने जी20 समिट का उल्लेख करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की कामयाबी का अंदाजा इसी से होता है कि आज पूरी दुनिया में मोदी मंत्र गूंज रहा है।
मध्य प्रदेश के साथ-साथ पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस साल के अंत में वोटिंग कराई जाएगी। आत्मविश्वास से भरी सत्ताधारी भाजपा मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतने के दावे कर रही है। कांग्रेस पार्टी पर करप्शन और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पाकिस्तान से सहानुभूति रखने का आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर सनातन का अपमान करने का भी आरोप लगाया है।
तमाम सियासी बयानों के बीच एमपी में विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होंगे, इसमें कोई दो राय नहीं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जनता के बीच आक्रोश के दावे भी कर रही है। इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा, ये देखना रोचक होगा। फिलहाल, दोनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।