हरियाणा में जहरीली शराब के कहर के बाद पुलिस प्रशासन सख्ते में आ गया है। दरअसल हरियाणा के यमुनानगर जिले में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी के तहत अम्बाला पुलिस ने धनौरा-बिंजलपुर गांव के गन्ने के खेतों में बुधवार देर रात रेड मारी। इस दौरान पुलिस ने शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 200 लीटर शराब के 20 से 30 ड्रम मौके से बरामद किए है। इस साथ ही भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई है। इसके साथ ही एसपी जशनदीप सिंह रंधावा की तरफ से लोगों से देसी शराब का सेवन ना करने की अपील की गई है।
एसपी ने शराब का सेवन ना करने की दी हिदायत
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने लोगों को बैच नंबर-16 नवंबर 2021 ओएसिस ओवरसीज डिस्टलरी द्वारा निर्मित ब्रांड माल्टा की देसी शराब का सेवन ना करने की हिदायत दी है। साथ ही एसपी ने आमजन को इस मामले को लेकर देसी शराब बिकती हुई पायी जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने हेतु सहयोग करने कि अपील की है। इसके साथ ही एसपी ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि शराब का सेवन करने वाले लोग बिना किसी जांच के असली और नकली का फर्क देखें बिना ही शराब का सेवन कर लेते है ,जिससे वो ना सिर्फ अपने जीवन को संकट में डालते है बल्कि अपने परिवार के लिए भी मुसीबत खड़ी करते है। क्योंकि ये शराब जहरीली हो सकती है।
दरअसल मामला ये था कि यमुनानगर जिले में गांव मंडेबरी में चार लोगों की और गांव पंजेटो में दो लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई थी। मामले को लेकर यमुनानगर एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया था कि उन्हें अस्पताल से एक व्यक्ति की जहरीली शराब से मौत की सूचना मिली थी। इससे पहले भी पांच मरीजों की मौत हो गई थी। बिना पुलिस को सूचना दिए पांचों व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।