📌 नई दिल्ली | 1 जुलाई 2025 | Alakh Haryana डेस्क
रेल यात्रियों को अब टिकट बुकिंग से लेकर खाने के ऑर्डर और यात्रा से जुड़ी हर जानकारी के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भटकने की ज़रूरत नहीं है। रेलवे ने अब एक ही मोबाइल ऐप में ये सभी सुविधाएं समेट दी हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CRIS (Centre for Railway Information Systems) के 40वें स्थापना दिवस पर ‘RailOne’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। यह ऐप रेल यात्रियों के लिए एक-स्टॉप डिजिटल सॉल्यूशन के रूप में काम करेगा।
📲 ‘RailOne’ ऐप की खासियतें
यह नया ऐप रेल यात्रियों के लिए सभी प्रमुख डिजिटल सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर उनकी यात्रा को सुगम और स्मार्ट बनाएगा।
✔️ 1. टिकट बुकिंग:
रेल यात्री आरक्षित टिकट (IRCTC लॉगिन के ज़रिए), अनारक्षित टिकट (UTS लॉगिन के माध्यम से) और प्लेटफॉर्म टिकट सीधे इस ऐप के ज़रिए बुक कर सकते हैं।
✔️ 2. PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस:
यात्री ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, समय सारणी और अन्य पूछताछ इस ऐप के जरिए कर सकते हैं।
✔️ 3. यात्रा योजना:
दो स्टेशनों के बीच सभी उपलब्ध ट्रेनों की जानकारी, किराया, और कनेक्टिंग ट्रेनों की डिटेल्स भी ऐप में मिलेंगी।
✔️ 4. रेल सहायता सेवाएं:
अब यात्री शिकायत दर्ज करना, ऑनबोर्ड सहायता, स्टेशन सुविधा और फीडबैक भेजना सीधे ऐप पर कर सकेंगे।
✔️ 5. ट्रेन में खाना बुक करना:
ई-कैटरिंग फीचर के जरिए यात्री अपने मनपसंद खाने को ट्रेन या स्टेशन पर मंगवा सकते हैं।
Delhi: Executive Director of Information & Publicity of the Railway Board, Dilip Kumar says, “We had several apps like UTS-1 mobile app and Rail Connect app. By merging all these, we have created a new RailOne app, which Railway Minister launched today, July 1. Through this app,… pic.twitter.com/5wIHjqKLEU
— IANS (@ians_india) July 1, 2025
🗣️ रेल मंत्री ने क्या कहा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा—
“RailOne ऐप भारतीय रेलवे की डिजिटल क्रांति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह यात्रियों को हर सेवा एक ही जगह पर देगा, जिससे पारदर्शिता और अनुभव दोनों में सुधार होगा।”
उन्होंने CRIS को इस तकनीकी नवाचार के लिए बधाई दी और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने की बात कही।
🔜 जल्द जुड़ेंगी ये नई सुविधाएं
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में RailOne ऐप में और भी यूजर-फ्रेंडली सुविधाएं जोड़ी जाएंगी:
-
व्हीलचेयर, कुली और गाइड बुकिंग
-
लोकेशन-आधारित स्टेशन अलर्ट
-
वॉयस कमांड फीचर
-
मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट