चण्डीगढ़। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू), की ओर से जून 2024 सत्रांत परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है जो भी विद्यार्थी जून 2024 सत्रांत परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं वे बिना लेट फीस के 31 मार्च,2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। लेट फीस के साथ शिक्षार्थी पहली अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जून 2024 सेशन में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरते समय परीक्षा केंद्र का चयन अपने आप जांच कर ही करें और परीक्षा फीस का भुगतान अपने ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ही करें।