उन्होंने कहा, जब हम दोनों (आरएलपी और आजाद समाज पार्टी) जनता के बीच में जायेंगे और लोगों से जनसमर्थन की अपील करेंगे तो आप देखना परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 80 लाख मतदाताओं ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मतदान किया था और इस बार 90 लाख नये मतदाता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन मतदाताओं को मजबूत करने के लिए योजना बनाई है।
आरएलपी के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन राजस्थान को भाजपा और कांग्रेस से मुक्त करेगा। बेनीवाल ने कहा कि यह गठबंधन आने वाले दिनों में देश की सत्ता के शिखर पर पहुंचेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जयपुर में आज ‘सत्ता संकल्प महारैली’ का आयोजन राजस्थान को कांग्रेस एवं भाजपा से मुक्त करने के लिए किया गया है। बेनीवाल ने कहा कि इस महारैली से आरएलपी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता राजस्थान के अंदर गांव-गांव में बदलाव करने का संदेश लेकर जायेगा।
राज्य का दलित, जवान, किसान, अल्पसंख्यक, सर्वसमाज के लोग राजस्थान को कांग्रेस एवं भाजपा से मुक्त करने के लिए इस रैली में आये हैं। आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गठबंधन केवल दलित और जाट समुदायों के लिए नहीं बल्कि किसानों, कामगारों, मेहनतकश और नौजवानों, दलितों, पिछड़ा, आदिवासियों, अल्पसख्यकों और प्रत्येक उस वर्ग के लिए है जिसके साथ अन्याय हुआ है या जिसको आगे बढ़ने से रोका गया है।
सीएम खट्टर का एलान, नाथ संप्रदाय के संत के नाम पर रखा जाएगा सिरसा चिकित्सालय का नाम