मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Kotwar पर मेहरबान हैं। आज भोपाल में आयोजित सम्मलेन में उन्होंने जीवन बीमा, रिटायरमेंट के बाद एक लाख रुपये और मानदेय बढ़ाने जैसे कई बड़े ऐलान किए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोटवार समुदाय के लोगों को रिटायरमेंट के बाद एक लाख रुपये देने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने के फैसले का भी ऐलान किया। कोटवार का काम करने वाले भाई-बहनों के मानदेय में हर साल 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की जायेगी। उन्होंने कहा, ऐसे कोटवार जिनके पास कोई सेवा भूमि नहीं है, उन्हें अब 4000 रुपये के स्थान पर 8000 रुपये दिये जायेंगे।
कोटवार लोगों को रिटायरमेंट के बाद एक लाख रुपये की राशि देने के साथ-साथ हर कोटवार को सीयूजी मोबाइल सिम देने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटवार के मोबाइल रिचार्ज की व्यवस्था भी बीजेपी सरकार की तरफ से की जाएगी। कोटवार के सभी परिवार में लाड़ली बहना योजना का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आर्थिक लाभ बढ़ेगा। नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त भी नहीं होगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ही सबसे पहले कोटवार पंचायत बुलाई थी। सब स्वस्थ और प्रसन्न रहें, इस मकसद के साथ सरकार ने सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने का भी फैसला लिया है।
कोटवार भाई-बहनों के मानदेय में 500 रुपये प्रति वर्ष की बढ़ोत्तरी की जायेगी।
ऐसे कोटवार जिनके पास कोई सेवा भूमि नहीं है, उन्हें अब 4000 रुपये के स्थान पर 8000 रुपये दिये जायेंगे। रिटायरमेंट के बाद एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।
हर कोटवार को सीयूजी मोबाइल सिम दी जायेगी… pic.twitter.com/8Qwf4qeJMi
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2023
उन्होंने कहा कि कोटवारों की वर्दी का रंग खाकी किया जाएगा। रिटायरमेंट के बाद आर्थिक लाभ, मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज के पैसे जैसी घोषणाओं के बाद मुख्यमंत्री को पूरा यकीन है कि कोटवार समुदाय के लोगों का उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। बीजेपी को भी इन घोषणाओं के बाद जनाधार और मजबूत होने की पूरी उम्मीद है।