Trending Jeans: सोशल मीडिया पर इन दिनों जीन्स को लेकर एक नया डिज़ाइन ट्रेंड कर रहा है।जीन्स की कीमत और डिज़ाइन को देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल विख्यात जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने एक नया डेनिम पैंट लॉन्च किया है। इस पैंट के कमर वाले क्षेत्र में आगे की ओर एक दाग है। दाग को देखने पर ऐसा लग रहा है कि पहनने वाले शख्स ने पैंट में ही पेशाब कर लिया है, जिसकी वजह से पैंट गीली हो गई है।
शायद आपको ये पढ़कर थोड़ा अजीब लगे और आप सोचें कि आख़िर इस जींस को ख़रीदेगा कौन? लेकिन आप यदि इसे ख़रीदने का सोचें भी तो शायद इसके दाम सुनकर एक कदम पीछे हटा लें। बता दें कि ये जींस ब्रिटिश-इटली मेन्सवेयर ब्रांड की है, जो ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसकी कीमत $811 (लगभग ₹ 67,600) है, वहीं इसी जींस का हल्का वॉश $608 (लगभग ₹ 50,000) में बेचा जा रहा है।
इस जींस के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों द्वारा इसपर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आख़िर वो कौन शख़्स है जो पेशाब के दाग लगी जींस पहनना चाहता है। वहीं एक ने लिखा कि वो कौन से लोग हैं, पेशाब की दाग वाली जींस खरीदना चाहते हैं। एक अन्य ने लिखा कि फैशन के लिए लोग क्या नहीं कर रहे हैं? अब ऐसे ही जींस पहनने का समय आ गया है।