हरियाणा। हरियाणा में लव मैरिज को लेकर अनोखा मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि नूंह के मेवात क्षेत्र से सात बच्चों की मां और 5 बच्चों का पिता ने लव मैरिज कर ली।जिसके बाद दोनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।मामला सुनकर हाईकोर्ट हैरान हो गयी और बच्चों के भविष्य को लेकर उनकी सुरक्षा की याचिका को खारिज कर दिया।
जानकारी के अनुसार मेवात निवासी 7 बच्चों की माँ पति की मौत के बाद एक व्यक्ति के प्रेम करने लगी । व्यक्ति के खुद के 5 बच्चे हैं। जिसके बाद दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली। दोनों के ही परिजनों को ये शादी कबूल नहीं थी। इसके बाद उनको परिजनों की ओर से धमकी दी गई और शादी तोड़ने को कहा।जिसके बाद पुलिस ने कुछ दिनों के लिए दोनों को प्रोटेक्शन होम में रखा था। मामला जब सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा, तो पुलिस ने बताया कि अब उन्हें कोई खतरा नहीं है।
इस मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दोनों की याचिका को बेतुकी मानते हुए सुरक्षा देने से तो इनकार किया ही, साथ में दोनों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना किया। आदेश के बाद याची के वकील ने याचिकाकर्ताओं की वित्तीय स्थिति व अन्य दलीलें दीं। इसके बाद हाईकोर्ट ने जुर्माने का आदेश वापस ले लिया।हाईकोर्ट ने कहा कि हम इस बात पर अपनी आंखें नहीं मूंद सकते कि दोनों के पहले विवाह से कुल 12 बच्चे हैं। इन बच्चों के भविष्य के बारे में सोचे बिना इन्होंने विवाह कर लिया। दोनों ने अब शादी की है तो और भी बच्चे पैदा होंगे। जज ने कहा कि देश की जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है, इसका ख्याल नहीं कर रहे।