UP News, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पूरनपुर नगर पालिका परिषद के सभासद की दो बेटियों ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली। युवतियों के इस घातक कदम उठाने के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आई है।
पूरनपुर के सीओ आलोक सिंह ने बताया कि दो बहनों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरनपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरनपुर नगर के गणेशगंज पूर्वी मोहल्ले के निवासी एवं नगर पालिका सभासद आसिम रजा उर्फ बबलू के बड़े भाई आरिफ की लगभग 15 बर्ष पूर्व मौत हो गई थी और आसिम की पत्नी को संदेह था कि वह अपने भाई के बच्चों की चोरी-छिपे मदद करते हैं।
लिव इन-लव मैरेज के लिए मां-बाप की गवाही हो जरूरी, महापंचायत में होगा फैसला
पुलिस ने बताया कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता है और दोनों के बीच रविवार को भी झगड़ा हुआ था। उसने बताया कि इस झगड़े से परेशान होकर आसिम की बेटियों कशिश (20) और मुन्नी (18) ने जहर खा लिया। दोनों बहनों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दंपति की दो अन्य बेटियां हैं