Chhattisgarh में युवाओं को रोजगार और उनके कौशल के अनुसार काम देने के प्रयास हो रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों की इसी कड़ी में सोशल मीडिया का शानदार इस्तेमाल किया जा रहा है। राजधानी रायपुर के एक गांव में यूट्यूब वीडियो बनाने वाले युवाओं के कौशल का इस्तेमाल करने की दिशा में जिला प्रशासन ने जो कदम बढ़ाया है, इससे युवाओं को अनोखी पहचान मिल रही है। जिला प्रशासन का दावा है कि इस इनोवेटिव प्रयास की मदद से युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन भी मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन ने तुलसी गांव में आधुनिक उपकरणों से लैस स्टूडियो स्थापित किया है। (Hamar Flix) ‘हमार फ्लिक्स’ नाम की इस पहल की सफलता और लोकप्रियता को देखते हुए इसी पैटर्न पर और केंद्रों की शुरुआत हो सकती है। जिला प्रशासन अन्य गांवों में भी इसी तरह के स्टूडियो स्थापित करने की योजना बना रहा है। इस गांव को यूट्यूबर का गांव भी कहा जाता है क्योंकि यहां लगभग 1100 यूट्यूबर्स रहते हैं।
हमार फ्लिक्स नाम की इस पहल के बारे में रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा, राजधानी रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर यूट्यूबर्स के गांव में अलग-अलग एज ग्रुप के लोग बड़ी संख्या में हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- यूट्यूब पर वीडियो कंटेट बनाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सक्रिय रहने वाले यहां के युवाओं की क्षमता, रुचि और कौशल को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्टूडियो बनाकर इनकी मदद की।
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि तुलसी गांव के यूट्यूबर का कंटेंट काफी लोकप्रिय हो रहा है। इनके चैनल को सब्सक्राइब करने वाले लोगों के साथ-साथ वीडियो कंटेंट को पसंद करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स भी बड़ी संख्या में हैं। हजारों लाखों फॉलोअर वाले इन यूट्यूबर्स की मदद से गाँव की अलग पहचान बन रही है। गांव के युवाओं का टैलेंट सामने आने के बाद जिला प्रशासन की टीम तुलसी गांव के दौरे पर पहुंची। आधुनिक उपकरणों और स्टूडियो के अभाव में यूट्यूब कंटेंट तैयार करने में परेशानी का पता लगने के बाद प्रशासन ने इनकी मदद का फैसला लिया।
#WATCH | Chhattisgarh: Raipur Collector Sarveshwar Narendra Bhure said, “The YouTuber village, located around 45 kilometres from the state capital, houses large numbers of Youtubers of separate age groups and they are very active on social media platforms. Several content… pic.twitter.com/Axl38hcqDO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 30, 2023
इनोवेटिव पहल में युवाओं की मदद करने वाले कलेक्टर ने बताया कि कंटेट बनाने वाले यूजर्स की समस्याओं की समीक्षा के बाद परेशानी को दूर करने के मकसद से जिला प्रशासन ने ‘हमार फ्लिक्स’ स्टूडियो की स्थापना की। इस सेंटर की मदद से युवाओं को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर करियर ऑप्शन एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास हो रहा है। स्टूडियो से यूट्यूबर्स को लाभ हो रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार वीडियो एडिट और अपलोड करने में कंटेंट बनाने वाले लोगों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, उसका भी समाधान हो रहा है। हमार फ्लिक्स का बेहतरीन उदारहण देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा दिखाने में छत्तीसगढ़ सरकार और प्रशासन शानदार काम कर रहे हैं।