Alakh Haryana ( Bhiwani News ): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से प्रारंभ होकर 19 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक रहेगा।
10वीं कक्षा की डेटशीट:
- 28 फरवरी: हिंदी
- 3 मार्च: इंग्लिश
- 5 मार्च: सामाजिक विज्ञान
- 7 मार्च: गणित
- 11 मार्च: विज्ञान
- 13 मार्च: पंजाबी, आईटी एंड आईटीईएस, संस्कृत व्याकरण
- 17 मार्च: संस्कृति, उर्दू, कला, कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, गृह विज्ञान, म्यूजिक हिंदुस्तानी, एनीमल हस्बैंड्री, नृत्य, संस्कृत साहित्य
- 19 मार्च: रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, शारीरिक शिक्षा, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, एप्पारेल, मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, पावर, कंस्ट्रक्शन और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट।
शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थी पूरी डेटशीट और अन्य निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Tags: #HBSE #HaryanaBoard #10वीं_12वीं_डेटशीट #BoardExam #ExamSchedule #EducationNews