झज्जर: हरियाणा सरकार ने झज्जर जिले के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर माजरा का नाम बदलकर बिरहड माजरा कर दिया है। सरकार द्वारा यह बदलाव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के गजट नोटिफिकेशन के तहत 16 अगस्त 2024 को आधिकारिक रूप से किया गया।
बीडीपीओ बेरी ने जानकारी दी कि नाम परिवर्तन की सूचना सभी संबंधित विभागों को दे दी गई है और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत इसे लागू किया जाएगा। ग्राम पंचायत से जुड़े सभी आधिकारिक दस्तावेजों में अब बिरहड माजरा नाम दर्ज किया जाएगा और भविष्य में गांव को इसी नाम से जाना जाएगा।
Tags: #Haryana #Jhajjar #VillageNameChange #BirhadMajra #MohammadpurMajra #GovtNotification