• Wed. Mar 29th, 2023

Agniveer के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल की छूट

Agniveer vacancy, केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) में रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण (10 % reservation) की घोषणा की है। वहीं इसके साथ ही पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में भी 5 साल की छूट दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के जरिए इसकी घोषणा की है।

गृह मंत्रालय द्वारा 6 मार्च को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि बीएसएफ में रिक्तियों का दस प्रतिशत भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कॉन्स्टेबल की भर्ती में भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच वर्ष तक शिथिल की जाएगी। वहीं बाद के बैच को तीन साल तक आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर आज दिल्ली कोर्ट करेगी सुनवाई

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार भूतपूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट दी जाएगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स (General Duty Cadre Recruitment Rules), 2015 में संसोधन किया है, जो गुरुवार (9 मार्च) से लागू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *