भिवानी (हरियाणा) – भिवानी जिले में एक खुशियों से भरा माहौल मातम में बदल गया, जब छोटे भाई की शादी से कुछ घंटे पहले ही बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली। घटना तोशाम क्षेत्र की है, जहां 37 वर्षीय नफे सिंह ने सरकारी स्कूल में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में इस दर्दनाक हादसे के बाद छोटे भाई की शादी को स्थगित कर दिया गया।
Table of Contents
Toggleरात को रिश्तेदारों से कहासुनी, सुबह मौत
परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात नफे सिंह ने छोटे भाई विकास (विक्की) की शादी की खुशी में शराब पी थी। इसी दौरान उसकी कुछ रिश्तेदारों से बहस हो गई, जिससे वह काफी परेशान था। मंगलवार सुबह बिना किसी को बताए घर से निकला और सरकारी स्कूल में जाकर आत्महत्या कर ली।
शादी के दिन मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
- मृतक नफे सिंह प्लंबर का काम करता था।
- उसके एक बेटा और एक बेटी हैं।
- परिवार कई वर्षों से तोशाम में रह रहा था।
बड़े भाई की मौत से शादी स्थगित
जब परिवार को नफे सिंह की आत्महत्या की खबर मिली, तो छोटे भाई की बारात रोक दी गई।
- घर में मातम छा गया और शादी का कार्यक्रम टाल दिया गया।
- मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
- पुलिस का कहना है कि नफे सिंह रिश्तेदारों से हुई बहस के कारण तनाव में था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है।