मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की पार्टी की रणनीति की कमान संभालते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि आईएनडीआई गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया है। यह कांग्रेस तथा उसके पूर्व अध्यक्षों सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
BJP. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन इंडिया का गुप्त एजेंडा है।
नड्डा ने एक पोस्ट में कहा, आईएनडीआई गठबंधन की मुंबई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खरगे का सनातन पर आघात और आज द्रमुक के मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि आईएनडीआई गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
भाजपा ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए द्रमुक के नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री के पोनमुंडी के उस बयान को आधार बनाया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि इंडिया का गठन सनातनी विचारधारा के विरोध में किया गया है।
एक वायरल वीडियो में पोनमुडी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, यह इंडिया गठबंधन सनातन विचारधारा के विरोध में बनाया गया है। विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन सनातन विरोध को लेकर कोई असहमति नहीं है। इस गठबंधन में शामिल दल समानता लाना चाहते हैं, अल्पसंख्यकों और लैंगिक समानता की रक्षा करना चाहते हैं।
Nuh Violence में मारे गए युवक के परिजन से मिले CM Khattar, कहा-दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा