दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली और भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। उनकी इस पारी ने पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल बना दिया।
पाकिस्तान ने बनाए 241 रन
दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (62), मोहम्मद रिजवान (46) और खुशदिल शाह (38) ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी टीम ज्यादा देर नहीं टिक सकी।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक पांड्या ने 2, जबकि रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया।
कोहली का ‘विराट’ शतक, भारत की आसान जीत
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (56), शुबमन गिल (46) और कप्तान रोहित शर्मा (20) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारत की पारी:
- विराट कोहली: नाबाद 100 (111 गेंद, 7 चौके)
- श्रेयस अय्यर: 56 (67 गेंद)
- शुबमन गिल: 46 (52 गेंद)
- रोहित शर्मा: 20 (15 गेंद)
- हार्दिक पांड्या: 8 रन
- अक्षर पटेल: नाबाद 3 रन
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। बाबर आजम (23) और इमाम-उल-हक (10) जल्दी पवेलियन लौट गए। सऊद शकील ने 76 गेंदों में 62 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन साधारण ही रहा।
पाकिस्तान की पारी:
- सऊद शकील: 62 (76 गेंद)
- मोहम्मद रिजवान: 46 रन
- खुशदिल शाह: 38 रन
- बाबर आजम: 23 रन
- नसीम शाह: 14 रन
- सलमान आगा: 19 रन
भारत की प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI:
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली की इस यादगार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में एक बेहतरीन शुरुआत मिली है।
INDvsPAK #ChampionsTrophy2025 #ViratKohli #TeamIndia #CricketNews #AlakhHaryana
Champions Trophy 2025: Virat Kohli’s century helps India beat Pakistan by 6 wickets