Cm Shivraj, देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में गिने जाने वाले बाबा महाकाल के दर्शन करने देश-दुनिया के लाखों श्रद्धालु आते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने उज्जैन में बड़ा अन्न क्षेत्र खोलने की घोषणा की है।
सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन अध्यात्म का केंद्र तो है ही, अब उद्योगों का केंद्र भी बनने जा रहा है। शिवराज सरकार का दावा है कि एक दिन में औसत डेढ़ लाख भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करते हैं। इस साल सावन में सवा दो करोड़ भक्त उमड़े।
सीएम शिवराज का कहना है कि महाकाल महाराज की कृपा से एक के बाद एक उद्योग उज्जैन में स्थापित किए जा रहे हैं। सावन के महीने में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की मदद से यहां की इकोनॉमी भी बदली है।
राज्य स्तरीय रोजगार सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि मध्य प्रदेश में अब एक साथ 552 उद्योग लगने वाले हैं। इससे 28,300 बच्चों को रोजगार मिलेगा। उज्जैन में 300 करोड़ की लागत से मॉल निर्माण का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे बहुत जल्द अन्न क्षेत्र का शिलान्यास करने आएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 300 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉल में स्वसहायता समूह की तरफ से बनने वाले स्वदेशी उत्पादों को रखा जाएगा। इससे सबको आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने गरीबों की जिंदगी बदलने की कोशिश करने का हरसंभव प्रयास करने का वादा करते हुए कहा, जब तक जान रहेगी, तब तक जनता की सेवा करता रहूंगा।