Exam, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) परीक्षाओं में प्रश्नपत्र के प्रकाशन में कोई त्रुटियां देखने को मिलती है। ऐसे स्थिति में उसकी जगह नया प्रश्नपत्र देने से पहले विद्यार्थी का प्रोफॉर्मा भरा जाएगा.
इसको भरने के बाद ही वे विद्यार्थी को नया प्रश्नपत्र दे सकेंगे. पहले सामान्य प्रश्नपत्र होने की वजह से अगर प्रश्नपत्र के प्रकाशन में कोई गड़बड़ी होती थी तो बिना जानकारी भरे ही विद्यार्थी को नया प्रश्नपत्र दे दिया जाता था लेकिन ये सुविधा अब नहीं है.
नकलरहित परीक्षा को कराने को लेकर इस बार नए बदलाव किए गए है जिसमें क्यूआर कोर्ड का उपयोग किया जाएगा. यह सब सुविधाएं बच्चों को निष्पक्ष रूप से परीक्षा में भाग लेने का मौका देगा व वही विध्यार्थि उत्तिर्ण होगा जिसने पढ़ाई कि है.
12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की सूची जारी करते हुए विध्यार्थियों को कुछ जरूरी निर्देश दिए गए है जैसे प्रवेश पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें.
प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 साइज पेपर पर फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है, रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के उपरांत विद्यार्थी अपने विवरण, फोटो व हस्ताक्षर की भली-भांति जांच लें. परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर इत्यादि संबंधी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी.