error code: 521
  • Sat. Sep 21st, 2024

हरियाणा में 2 दिवसीय दौरे पर भारत निर्वाचन आयोग ,विधानसभा चुनावों की तैयारियों का लेंगे जायजा

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग आज से 2 दिवसीय दौरे पर रहेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ. सुखबीर सिंह संधू सहित आयोग के अन्य अधिकारी विभिन्न बैठकें करेंगे।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त, 2024 को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक कर प्रदेश में निगरानी व चौकसी बढ़ाने संबंधी दिशा-निर्देश देंगे। इसके अलावा, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य प्रशासनिक सचिवों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ भी अहम बैठक कर अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error code: 521