करनाल।हरियाणा के करनाल में कुंजपुरा रोड पर तीन मंजिला मिठाई के शोरूम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मिठाई की दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर फट गए जिस से पास ही सटे कपड़े व जूतों के दो अन्य शोरूम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कुंजपुरा रोड पर मिठाई के शोरूम के ऊपर ही हलवाई मिठाई बनाने का काम करते है और ऊपर ही हलवाई व अन्य लेबर सोती है। बताया जा रहा है की रात के करीब 3 बजे अचानक दुकान में भीषण आग लग गयी जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुकानों के शटर भी पिघल चुके थे। जिनको फायर कर्मचारियों ने मुश्किल से तोड़ा और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। चूंकि आग तीसरी मंजिल तक पहुंची हुई थी, इसलिए फायरकर्मियों को लंबी सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा।
सिटी थाना के SHO सुलतान सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद मौके पर पहुंची ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी पूरी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।