गुरुग्राम। गर्मी के मौसम में गुरुग्रामवासियों को एक और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने सोमवार सुबह 11 बजे से शहर के कई हिस्सों में 30 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रखने का ऐलान किया है। कारण है — चंदू बुढेड़ा में 100 MLD क्षमता वाले नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 1600 MM पाइपलाइन से जोड़ने का काम।
क्या है मामला?
GMDA द्वारा किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के तहत चंदू बुढेड़ा ट्रीटमेंट प्लांट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते नया और पुराना गुरुग्राम, दोनों हिस्सों में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा।
किसे होगी सबसे ज्यादा परेशानी?
पानी की कटौती का सबसे ज्यादा असर लग्जरी और हाईराइज सोसायटियों पर पड़ेगा।
-
लगभग 50 हाईराइज सोसायटियां और 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियां पानी की किल्लत झेलेंगी।
-
इनमें से अधिकांश के पास न तो खुद का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है और न ही पर्याप्त पानी स्टोरेज की क्षमता।
RWA का क्या कहना है?
द्वारका एक्सप्रेसवे RWA के अध्यक्ष यशीश यादव ने बताया कि
-
सेक्टर 85 से 115 तक के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे।
-
कई रिहायशी सोसायटियों में बोरिंग पर प्रतिबंध के कारण वैकल्पिक जल स्रोत भी नहीं हैं।
-
बढ़ती गर्मी के कारण पानी की मांग पहले से ही अधिक है।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित:
-
सेक्टर 4 से 12 तक के सभी सेक्टर
-
गुरुग्राम गांव
-
मदनपुरी, न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क
-
अर्जुन नगर, रामनगर, देवीलाल कॉलोनी
-
अंबेडकर नगर, फिरोज गांधी कॉलोनी
-
दयानंद कॉलोनी, लक्ष्मण विहार
-
छोटी माता, राजीव नगर
इन सभी जगहों पर बूस्टिंग स्टेशनों से सप्लाई होती है, जो इस बंदी से प्रभावित होगी।
GMDA की सलाह क्या है?
GMDA के कार्यकारी अभियंता (XEN) अभिनव वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि
-
सोमवार और मंगलवार को पानी का बेहद सतर्कता से इस्तेमाल करें।
-
कोशिश की जा रही है कि 30 घंटे से पहले सप्लाई बहाल कर दी जाए, लेकिन किसी तकनीकी बाधा की स्थिति में देरी हो सकती है।