Haryana, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिसार के मटका चौक का नाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में एक संस्थान का नाम भी दिवंगत नेता के नाम पर रखा जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि भजन लाल ने बिना किसी भेदभाव के हरियाणा का समान विकास सुनिश्चित किया और वह खुद ‘‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’’ के मूल मंत्र का पालन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी एवं गुरु जम्भेश्वर महाराज के 572वें अवतरण दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
हरियाणा के सीएम पर हिसार जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान युवक ने सीईटी को लेकर लगाए गंभीर आरोप
खट्टर ने मंदिर परिसर में भजन लाल की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया। भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई एवं पौत्र भव्य विश्नोई पिछले साल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे। भव्य हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।