मानेसर में किसानों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजुदगी में आज महापंचायत की। महापंचायत को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। अधिकारियों ने किसानों को सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद महापंचायत समाप्त किया गया।
किसानों की मांग है कि उनको अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। उसके बाद हरियाणा सरकार की तरफ से नो लिटिगेशन पॉलिसी लाई गई। उससे भी किसान सहमत नहीं हो पाए और लगातार अपना मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
किसान दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम ना कर दें इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बता दें कि मानेसर के कासन गांव के साथ दूसरे गांवों की 1810 एकड़ जमीन का सरकार ने अधिग्रहण किया था। वहीं इस अधिग्रहण के बाद से किसान मुआवजा बढ़ाने की मांग लगातार करते हुए आ रहे हैं और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
किसान कई बार महापंचायत करके सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैंऔर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अबतक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इस महापंचायत की जानकारी होते ही जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से 3 तारीख को किसानों के साथ ऑन टेबल बातचीत कराने का आश्वासन किसानों को दिया। तब जाकर किसानों ने इस पंचायत को खत्म किया।