चंडीगढ़। हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद 27 अप्रैल को ‘नेशनल स्कूल बॉयज बास्केटबॉल चैंपियनशिप’ का शुभारंभ करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 27 से 30 अप्रैल तक 67 वीं नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद इस प्रतियोगिता का शनिवार की शाम 5.30 बजे शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 साल से कम आयु के लडक़ों के वर्ग की होगी। इसमें पूरे देश से कुल 44 टीमें भाग लेने के लिए आ रही हैं। उन्होंने बताया कि तीस अप्रैल को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।