यमुनानगर, 21 मार्च 2025: हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने चाकू से गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। मृतक का शव शुक्रवार सुबह यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मिला।
गुरुवार शाम से था लापता
मृतक भारत भूषण (46), गांव मुंडा खेड़ा का रहने वाला था। उसके पिता जगमाल सिंह पूर्व सरपंच हैं। भारत भूषण अविवाहित था और पैरालिसिस से पीड़ित था।
उसके भाई कमलवीर सिंह, जो हरियाणा पुलिस की 112 सेवा में तैनात हैं, ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे भारत भूषण घर से निकला था। जाते समय उसने अपनी मां से कहा था— “अभी आ रहा हूं”, लेकिन रात 11:30 बजे तक वापस नहीं लौटा।
SP ऑफिस जाकर निकाली मोबाइल लोकेशन
रातभर परिवार ने कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। शुक्रवार सुबह 8 बजे, परिवार ने SP ऑफिस जाकर भारत भूषण के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करवाई, जो मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मिली।
जब परिजन वहां पहुंचे, तो देखा कि उसका शव सड़क पर पड़ा था और उसकी कार (HR-02-AH-7115) पास में खड़ी थी।
मोबाइल, शराब और सोडा की बोतलें बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल फोन, शराब, पानी और सोडा की बोतलें बरामद की हैं। शव पर चाकू के कई वार किए गए थे। फोरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए हैं।
कॉल डिटेल से होगा खुलासा
थाना प्रभारी तरसेम सिंह के अनुसार, हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस व्यापारिक लेन-देन समेत कई एंगल से जांच कर रही है। मृतक की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी आखिरी बार किससे बातचीत हुई थी और वह किसके साथ गया था।
जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।