“कक्षा से कक्ष तक का सफर अब सम्मान की सीढ़ियों से होकर गुज़रेगा…”
हरियाणा के हज़ारों सरकारी स्कूलों में शिक्षा का दीप जलाने वाले शिक्षकों के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं रहा। वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 844 शिक्षकों को आखिरकार सरकार ने PGT और प्रिंसिपल पदों पर तरक्की देकर राहत और सम्मान दोनों एक साथ दिया है।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने खुद इसकी घोषणा करते हुए साफ किया कि यह कदम राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन पदोन्नत शिक्षकों के ट्रांसफर भी शुरू कर दिए जाएंगे।
किस विषय के कितने टीचरों को मिली प्रमोशन?
इस प्रमोशन ड्राइव में सबसे ज़्यादा अंग्रेजी विषय के टीचरों को लाभ मिला है। विषयवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं:
-
अंग्रेजी: 207 TGT को PGT में पदोन्नत
-
इतिहास: 203 TGT → PGT
-
राजनीति शास्त्र: 137
-
संस्कृत: 150
-
गृह विज्ञान: 37
-
हिंदी: 35
-
कॉमर्स: 4
-
जियोग्राफी: 1
-
केमेस्ट्री: 35
-
संस्कृत और अंग्रेजी के 1-1 PGT तथा हिंदी के 2 PGT को बनाया गया है प्रिंसिपल
इस प्रमोशन के साथ-साथ अब सरकार की नज़र BEO (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) और DEO (डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर) पदों पर भी है।
जल्द होगी ट्रांसफर ड्राइव: शिक्षा मंत्री का एलान
“अब जब शिक्षकों को पदोन्नति मिल चुकी है, तो उनकी पोस्टिंग भी उसी अनुसार जल्द की जाएगी।”
— महिपाल ढांडा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा
उन्होंने कहा कि सरकार अलग-अलग चरणों में ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने जा रही है, जिससे छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। इसके तहत प्रदेश के हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की योजना भी साझा की गई है।
ई-पुस्तकालय और कौशल आधारित शिक्षा पर फोकस
शिक्षामंत्री ने आगे बताया कि:
-
राज्य सरकार 197 मॉडल संस्कृति विद्यालय और 250 पीएम श्री स्कूलों में ई-पुस्तकालय स्थापित करने जा रही है।
-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत नए कौशल आधारित पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं, जिससे छात्र व्यवहारिक और रोजगारोन्मुख शिक्षा प्राप्त कर सकें।
शिक्षकों की आवाज़ — एक प्रेरणादायक लम्हा
गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली श्रीमती विमला शर्मा कहती हैं:
“20 साल से इंतजार कर रही थी प्रमोशन का… आज लगा कि मेरी मेहनत देखी गई है। बस अब अपने नए स्कूल में नई ऊर्जा के साथ बच्चों को पढ़ाने का इंतजार है।”
844 शिक्षकों को मिली यह पदोन्नति केवल एक पद परिवर्तन नहीं, बल्कि हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले समय में जब ये शिक्षक अपने नए पदों पर कार्यभार संभालेंगे, तो उनके साथ-साथ हज़ारों छात्रों के जीवन की दिशा भी बदलेगी।