IGNOU JUNE 2024 EXAM : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू की परीक्षाएं पुरे भारत वर्ष में 07 जून से शुरू होने जा रही है जो की 13 जुलाई 2024 को समाप्त होंगी इग्नू द्वारा पात्र विद्यार्थियों को हॉल टिकट जारी किये जा चुके है हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड किये जा चुके है जिन विद्यार्थियों ने समय रहते परीक्षा फार्म ऑनलाइन नहीं भरा है ऐसे विद्यार्थी 25 मई तक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर ऑफलाइन माध्यम से अपना परीक्षा फार्म जमा कर सकते है इसके लिए विद्यार्थी को रु 1100/- लेट फीस साथ में रू 200/- पर कोर्स के हिसाब से डीडी बनाकर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर जमा कर सकते है
डॉ धर्म पाल ने बताया की हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत,पानीपत,रोहतक और यमुनानगर जिलों में इग्नू द्वारा कुल 38 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है, जिनमे से 09 परीक्षा केंद्र हरियाणा की विभिन्न जेलों में स्थापित किये गए है जून माह में होने वाली परीक्षाओं में कुल जिला करनाल के अंतर्गत कुल 05 परीक्षा केंद्र स्थापित किये है जिनमे से एक परीक्षा केंद्र करनाल जेल में है इसके आलावा गुरु नानक खालसा कॉलेज, बुद्धा कॉलेज, विनायक पॉलिटेक्निक कॉलेज और जेके इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है
सभी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षाएं बहुत व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित करवाने के लिए सभी इंतज़ाम कर लिए गए है इसके लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की तरफ से जल्द ही सभी परीक्षा नियंत्रको के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया जायेगा जिसमे उन्हें परीक्षाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ मुहैया करवाई जाएगी सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है की वे परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुँच जाएं और इग्नू द्वारा जारी आईडी कार्ड और हॉल टिकट साथ लेकर जायें।