ALAKH HARYANA हरियाणा के झज्जर जिले के मांडोठी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 जनवरी, मंगलवार की रात को एक व्यक्ति ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
दामाद ने दी धमकी, फिर सिर में मारी गोली
मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है, जबकि आरोपी दामाद का नाम मनेंद्र बताया जा रहा है। संजय के भाई संदीप के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे, तभी नशे में धुत मनेंद्र घर के बाहर आकर गाली-गलौच करने लगा। शोर सुनकर संजय समेत परिवार के अन्य सदस्य बाहर आ गए और उन्होंने मनेंद्र को ऐसा करने से रोका। इस पर आरोपी भड़क उठा और अपने ससुर से कहा, “आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है।” इसके तुरंत बाद उसने अपनी पिस्तौल निकाली और संजय के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही संजय जमीन पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
परिजन तुरंत घायल संजय को रोहतक PGI अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पांच साल पहले हुई थी शादी, पत्नी के साथ करता था मारपीट
परिजनों के मुताबिक, संजय की भतीजी रिंकी की शादी पांच साल पहले मनेंद्र से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही मनेंद्र रिंकी के साथ मारपीट करने लगा। मामला पंचायत में भी पहुंचा और समझौता भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद वह पत्नी को प्रताड़ित करता रहा। अंततः रिंकी अपने मायके मांडोठी लौट आई और वहीं रहने लगी। माना जा रहा है कि इसी वजह से मनेंद्र ने गुस्से में आकर संजय की हत्या कर दी।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
जांच अधिकारी जयभगवान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी मनेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस निर्मम घटना को लेकर आक्रोशित हैं। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।