Alakh Haryana News (Jind) हरियाणा के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जींद से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार डिपो ने नई बस सेवा की शुरुआत की है। यह बस सेवा जींद के यात्रियों को हरिद्वार तक पहुंचाने के साथ-साथ वापसी के लिए भी उपलब्ध होगी। यह कदम विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए लाभदायक होगा, जिन्हें ट्रेन की सुविधा के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
हरिद्वार के लिए बस का समय
हिसार से हरिद्वार जाने वाली यह बस शाम 5:20 बजे रवाना होगी और 7 बजे जींद पहुंचेगी। इसके बाद यह बस पानीपत से होते हुए रात करीब 12 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी के लिए हरिद्वार से सुबह 10 बजे बस रवाना होगी।
बस सेवा का किराया और दूरी
जींद से हरिद्वार तक की दूरी करीब 263 किलोमीटर है, जिसके लिए यात्रियों को ₹360 किराया देना होगा।
अन्य बस सेवाएं
जींद से हरिद्वार के लिए कुल 5 बस सेवाएं उपलब्ध हैं:
- सुबह 5:50 बजे
- सुबह 6:20 बजे
- सुबह 8:00 बजे
- सुबह 9:25 बजे
- दोपहर 12:00 बजे
डीआई का बयान
जींद के डीआई राजबीर शामदो के अनुसार, हिसार डिपो द्वारा शुरू की गई इस नई बस सेवा से शाम 5 बजे के बाद यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
यह नई बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो हर साल जींद से हरिद्वार जाकर धार्मिक यात्राएं करते हैं। #हरियाणासमाचार #जींदहरिद्वारबससेवा #परिवहनसमाचार #हरियाणाबससेवा #श्रद्धालुयात्रा Jind to Haridwar bus service started: Devotees will get relief, know time and fare