चंडीगढ़, 5 जनवरी: बैसाखी पर्व-2025 के अवसर पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालु और जत्थे जिला स्तर पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र और अन्य जिलों के श्रद्धालुओं व जत्थों से आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे इच्छुक यात्री अपने आवेदन 15 जनवरी 2025 तक संबंधित जिला उपायुक्त कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
यह अवसर उन श्रद्धालुओं के लिए खास है, जो पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों में मत्था टेकने और बैसाखी पर्व के पवित्र आयोजन में भाग लेना चाहते हैं।
#बैसाखी2025 #पाकिस्तान_गुरुद्वारा_यात्रा #श्रद्धालु_पंजीकरण #गुरुद्वारा_दर्शन #पंजाब_पर्यटन