रणदीप हुड्डा ने अपने फैंस के लिए बड़ी ही ख़ुशी की खबर का एलान किया है। रणदीप हुड्डा ने बौलीवुड में अपनी ऐक्टिंग के दम पर काफी नाम कमाया है। फिल्म ‘हाईवे’ में उन्होंने रंग जमा दिया था। अपनी ऐक्टिंग के अलावा रणदीप हुड्डा अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी अकसर सुर्खियों में रहते हैं और अब खबर है कि वे घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं। रणदीप हुड्डा 47 की उम्र में शादी करने जा रहे है।
आपको बता दें कि इस महीने के आखिरी तक रणदीप शादी के बंधन में बंध जाएंगे। यह शादी वे अपनी गर्लफ्रैंड लिन लैशराम से करने जा रहे है। वे भी ऐक्ट्रैस हैं, जिन्हें हाल ही में सुजाय घोष की फिल्म ‘जाने जां’ में देखा गया था. रणदीप हुड्डा की शादी में उन के नजदीकी लोग ही शामिल होंगे, जिन में दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे।
हालांकि अभी तक रणदीप हुड्डा ने इस पर अधिकारिक तौर पर कोई कमैंट नहीं किया है क्योकि वे अपनी शादी को काफी निजी रखना चाहते हैं , वे मीडिया अटैंशन नहीं चाहते हैं, इसलिए शादी के बाद इस बात का ऐलान करेंगे।
आप को बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के बीच 10 साल का फासला है। लिन 37 साल की हैं। वैसे, रणदीप हुड्डा ने कभी अपनी रिलेशनशिप को ले कर कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर लिन के साथ कई फोटो शेयर की हुई हैं। साल 2021 में पहली बार उन्होंने लिन के साथ रिलेशनशिप में होने पर हिंट दिया था।
रणदीप हुड्डा वर्कफ्रंट
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर में दिखाई देंगे। इस में वह स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी रणदीप ही कर रहे हैं। इससे पहले एक्टर वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आए थे। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था।