हरियाणा। हरियाणा के रेवाड़ी में महिला ने बेटा और बेटी के साथ ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली । जिसके बाद तीनो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।जिसके बाद सूचना मिलने पर रेवाड़ी पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । जिसके बाद पुलिस ने अपनी आगामी कार्रवाई
शुरू दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के नारनौल रोड निवासी अनिल कुमारी ने सोमवार शाम अपने 12 साल के बेटे ऋषभ और 18 साल की बेटी स्वीटी के साथ घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अनिल कुमारी की सास बाजार में कोई सामान लेने गई थी। जब बुजुर्ग महिला घर पहुंची तो तीनों उल्टियां कर रहे थे। इस दौरान लड़की ने कहा- दादी हमने जहर खा लिया है। इसके बाद आसपास के लोगों ने तीनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी।
निजी अस्पताल से तीनों को तुरंत रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अनिल कुमारी व उसकी बेटी स्वीटी को मृत घोषित कर दिया। बेटे की हालत गंभीर होने के कारण गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में देर रात बेटे ने भी दम तोड़ दिया।
3 माह पहले पति ने किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार अनिल कुमारी के पति अमित ने 6 जनवरी को घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अमित मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड होने के बाद गुरुग्राम में जॉब करता था। अमित की मौत के बाद से ही पूरा परिवार टूट चुका था। हालांकि अमित के सुसाइड करने के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।