रोहतक, हरियाणा – रोहतक जिले में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान दीपक हुड्डा ने पूर्व प्रधानों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 14 वर्षों से बार में अनियमितताएं चल रही थीं, जिन्हें अब खत्म किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बार परिसर को शुद्ध करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर संपूर्ण बार को सैनिटाइज किया जाएगा और हवन का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व प्रधानों पर गंभीर आरोप
बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में दीपक हुड्डा ने बताया कि बीते वर्षों में भ्रष्टाचार चरम पर था। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान धांधली होती थी, जिसमें कुंडी लगाकर बोगस वोट डलवाए जाते थे। इस बार निष्पक्ष चुनाव होने के कारण विपक्ष के किसी भी उम्मीदवार को जीत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 14 सालों तक बार पर कब्जा जमाया हुआ था, आज उनके हाथ खाली हैं।
बार की शुद्धि के लिए विशेष पहल
दीपक हुड्डा ने घोषणा की कि बार को शुद्ध करने के लिए विशेष पहल की जाएगी। इसके तहत हरिद्वार से गंगाजल का टैंकर मंगवाया जाएगा और पूरे बार परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही, बार की आध्यात्मिक शुद्धि के लिए हवन का आयोजन भी किया जाएगा।
चेंबर घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं की जांच होगी
दीपक हुड्डा ने बताया कि पूर्व कार्यकारिणी के कार्यकाल में चेंबर आवंटन घोटाला हुआ था। इसके अलावा, अकाउंट्स में हेराफेरी और दुकानों के किराए में गड़बड़ी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सैनी कैंटीन संचालक के पास भुगतान की रसीदें तो हैं, लेकिन बार के आधिकारिक खाते में उस धनराशि का कोई हिसाब नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व प्रधान लोकेंद्र फोगाट पर आरोप लगाया कि उन्होंने कैंटीन संचालक से 5 लाख रुपये लिए, लेकिन उसका कोई हिसाब-किताब नहीं रखा।
डोनेशन और वार्षिक फीस को लेकर अनियमितता
हुड्डा ने बताया कि बार एसोसिएशन में वकीलों की वार्षिक फीस और डोनेशन के रूप में प्राप्त धनराशि का सही तरीके से हिसाब नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और बार में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाएगा।
पार्किंग और आधारभूत सुविधाओं में सुधार
नई कार्यकारिणी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए दीपक हुड्डा ने कहा कि बार परिसर में कोई सार्वजनिक महिला शौचालय नहीं है, जिसे जल्द ही बनाया जाएगा। इसके अलावा, पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीसी के पास लगभग 4 एकड़ भूमि है, जिसे बार एसोसिएशन को देने की मांग की जाएगी। इस स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त टावर बनाया जाएगा, जिससे चेंबर और पार्किंग की समस्या का हल निकलेगा।
भविष्य की योजनाएं
दीपक हुड्डा ने आश्वासन दिया कि नई कार्यकारिणी ऐतिहासिक कार्य करेगी और बार एसोसिएशन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ-साथ आधारभूत सुविधाओं में सुधार लाने के लिए काम करेगी।