सोनीपत | गोहाना | हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की बेरहमी से गर्दन काटकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। यह जघन्य अपराध जिले के गोहाना क्षेत्र के पुठी गांव के पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
खेत में पड़ा मिला युवक का शव, पहचान नहीं हो पाई
घटना की सूचना उस समय फैली जब पुठी से मोई हुड्डा की ओर जाने वाले रास्ते पर खेत में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव गांव पुठी निवासी राजेश पुत्र हरी प्रकाश के खेत में पड़ा मिला। मृतक की उम्र करीब 38 साल बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
गर्दन पर मिले धारदार हथियार के निशान, पास ही मिला कटर और पेचकस
शव की हालत देखकर साफ प्रतीत होता है कि युवक की नृशंस हत्या की गई है। उसकी गर्दन पर पेचकस और किसी धारदार औज़ार जैसे कटर से वार किए गए थे। घटनास्थल पर एक लेमिनेशन कटर और पेचकस पड़ा मिला है, जिससे अंदेशा है कि इन औज़ारों से ही वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
हत्या कहीं और कर शव यहां फेंकने की आशंका
मौके की स्थिति देखकर पुलिस को शक है कि हत्या संभवतः कहीं और की गई और फिर शव को खेत में लाकर फेंका गया। यह पूरी वारदात किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा नजर आ रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
एफएसएल टीम मौके पर, सबूत जुटाए जा रहे हैं
घटना की जानकारी मिलते ही गोहाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खेत को चारों ओर से घेर लिया। इसके साथ ही फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स, खून के धब्बे, औज़ार और अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, पुलिस जुटी पहचान में
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना सिविल अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। साथ ही गांव-गांव सूचना भेजी जा रही है ताकि शव की पहचान कर हत्यारों तक पहुंचा जा सके।
क्षेत्र में दहशत का माहौल, पुलिस ने मांगी लोगों से मदद
इस नृशंस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने ग्रामीणों और आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान या वारदात के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गई हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।