भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विल्मोर की आखिरकार पृथ्वी पर वापसी होने जा रही है। ये दोनों कुछ हफ्तों के मिशन के लिए अंतरिक्ष गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। 19 मार्च को उनकी पृथ्वी पर वापसी की उम्मीद है।
एलन मस्क का बड़ा दावा – 6 महीने पहले हो सकती थी वापसी
स्पेसएक्स (SpaceX) और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर बाइडेन प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट के जवाब में मस्क ने कहा,
“स्पेसएक्स 6 महीने पहले ड्रैगन कैप्सूल भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।”
एलन मस्क के इस बयान के बाद इस पूरे घटनाक्रम पर सियासी बहस भी छिड़ गई है।
बुच विल्मोर का बयान – मस्क पर भरोसा
अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने शुरुआत में इस बात से इनकार किया था कि राजनीति की वजह से उनकी वापसी में देरी हुई। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान में बदलाव करते हुए कहा,
“मैं केवल इतना कह सकता हूं कि एलन मस्क जो कहते हैं, वह तथ्यात्मक है। मैं उन पर विश्वास करता हूं।”
बोइंग कैप्सूल की खराबी बनी देरी की वजह
पिछले साल जून 2023 में बोइंग का नया स्टारलाइनर कैप्सूल लॉन्च किया गया था। योजना थी कि अंतरिक्ष यात्री कुछ ही हफ्तों में वापस लौटेंगे, लेकिन तकनीकी खराबियों के चलते कैप्सूल को खतरनाक माना गया। इस वजह से इसे बिना किसी यात्री के वापस भेज दिया गया।
क्या होगी वापसी की प्रक्रिया?
नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स अब अपने प्रतिस्थापनों के अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही नया दल पहुंचेगा, वे मार्च के अंत तक पृथ्वी के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।
स्पेसएक्स और डोनाल्ड ट्रंप का बयान
स्पेसएक्स प्रमुख एलन मस्क के अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अंतरिक्ष यात्रियों की जल्द वापसी चाहते हैं और इसमें हुई देरी के लिए बाइडेन सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की तैयारी पूरी
स्पेसएक्स कैप्सूल में आवश्यक तकनीकी बदलाव किए गए हैं ताकि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके। जैसे ही नया क्रू अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचेगा, मौजूदा अंतरिक्ष यात्री वापसी की यात्रा शुरू कर देंगे।
➡ इस ऐतिहासिक वापसी पर अपडेट के लिए जुड़े रहें “Alakh Haryana” से। 🚀