बॉलीवुड। TIGER -3 के सांग ”लेके प्रभु का नाम” विवादों के बीच फंस गया है। दरअसल सॉन्ग में कटरीना की एक ड्रेस को लेकर लगातार ट्रोलर्स द्वारा उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रॉल्स का कहना है की दीपिका की पठान मूवी की तरह ये फिल्म भी आने से पहले ही बॉयकॉट का शिकार होश दिख रही है। पिछले कुछ समय से आ रही नई नई फिल्में लगातार बॉयकॉट का शिकार हो रही है।
आपको बता दें कि आज Tiger 3 का पहला गाना लेके प्रभु का नाम रिलीज़ हुआ है जिसको लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। मगर इसी के साथ एक विवाद भी शुरू होता नज़र आ रहा है। वैसी ही कॉन्ट्रोवर्सी, जैसीशाहरुख़ खान की पठान के टाइम हुई थी। हीरोइन के पहने कपड़े के रंग को लेकर। सलमान खान के साथ ‘लेके प्रभु का नाम’ में कटरीना कैफ भी दिखाई देती हैं. इस गाने के एक सीन में उन्होंने टैंजरीन या नारंगी रंग की एक ड्रेस पहनी हुई है। जिसे भगवा रंग बताया जा रहा है, साथ में ये भी कहा जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ के मेकर्स पिक्चर को हिट करवाने के लिए ‘पठान’ जैसा कुछ विवाद शुरू करना चाहते हैं।
‘लेके प्रभु का नाम’ गाने की रिलीज़ के बाद से सोशल मीडिया पर कटरीना की एक तस्वीर चल रही है.इसमें कटरीना, नीओन ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनकर डांस कर रही हैं। अब शाहरुख खान के फैन्स इस फोटो को ये कहकर फैला रहे हैं कि ‘टाइगर 3’ में हर चीज़ ‘पठान’ से टेपी गई है ,उनका कहना है कि कटरीना को इस रंग का ड्रेस इसलिए पहनाया गया, ताकि ‘टाइगर 3’ को लेकर भी विवाद शुरू हो। जिससे फिल्म अच्छी कमाई कर जाए. हम शाहरुख फैन्स इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसे तमाम अकाउंट्स में या तो शाहरुख की फोटो लगी है या उनकी फिल्मों का कंटेंट पोस्ट हुआ है।
‘
पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नज़र आए थे। इस गाने के कुछ सीन्स में दीपिका ने ऑरेंज रंग की बिकिनी जैसी एक ड्रेस पहनी थी,प्लस इसमें अश्लीलता वाला एंगल भी जोड़ दिया गया। कुल मिलाकर कॉन्ट्रोवर्सी ये हुई कि दीपिका ने हिंदुओं के पवित्र रंग भगवा का अपमान किया है। क्योंकि उन्होंने उस रंग के कपड़े से बनी जो ड्रेस पहनी थी, वो बहुत देह दिखाऊ तब तमाम सेंसिबल लोगों ने इस मसले के खिलाफ आवाज़ उठाई. कहा गया कि क्या बेवजह का विवाद है।
ख़ैर, ‘लेके प्रभु का नाम’ वो पहला गाना है, जो अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए गाया। कटरीना की आवाज़ बनी हैं निकिता गांधी, इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य,और कंपोज़र हैं प्रीतम। ‘टाइगर 3′ में सलमान के साथ कटरीना, इमरान हाशमी, रेवती, रणवीर शौरी, विशाल जेठवा और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। टाइगर 3’ दीवाली के दिन 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।